योगी सरकार की लुटिया डुबा रहे भ्रष्ट अधिकारी! महिला SHO रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए किस मामले में ली रिश्वत
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:04 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्ट अधिकारियों एंव कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है, उसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, और योगी सरकारी लुटिया डुबाने में लेगे हैं। ऐसा ही ताजा मामला वाराणसी जिले से सामने आई। एंटी करप्शन टीम ने महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने यह कार्रवाई महिला थाने के अंदर ही की, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दहेज उत्पीड़न केस में ‘नाम निकालने’ के बदले मांगी थी रकम
जानकारी के अनुसार, सुमित्रा देवी पर आरोप था कि उन्होंने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में कुछ आरोपियों का नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी निर्दोष हैं, लेकिन केस से नाम निकालने के लिए उनसे प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने गुप्त कार्रवाई की योजना बनाई। शुक्रवार सुबह जाल बिछाकर जब शिकायतकर्ता ने तय रकम सुमित्रा देवी को सौंपी, उसी वक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।
हिरासत में लेकर दर्ज हुआ मुकदमा
गिरफ्तारी के बाद सुमित्रा देवी को कैंट थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि वह पहले भी राजातालाब थाने में प्रभारी रह चुकी हैं।
विभाग में मचा हड़कंप
महिला थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से पूरे जिले के पुलिस महकमे में भारी हड़कंप मचा है। एंटी करप्शन की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज है।
पुलिस की साख पर सवाल
दहेज उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मामलों में रिश्वतखोरी का यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों से जनता और पुलिस के बीच का भरोसा कमजोर होता है।