अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को सुनाई खरी खोटी, कहा- घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई हमारी पुलिस सो रही है

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 05:40 PM (IST)

मिर्ज़ापुर: केद्र की मोदी सरकार में मंत्री एंव मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मारपीट में घायल कार्यकर्ता को देखने अस्पताल मिर्जापुर पहुची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पुलिस कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हड़कते हुए कहा कि मारपीट के 24 घंटे बाद भी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई यह पुलिस के लिए शर्मनाक बात है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराबी बच्ची को घर में जबरन उठाकर ले जाने लगे और पिता ने विरोध किया तो उसे मार के सिर फोड़ दिया हाथ पैर तोड़ दिए हमारी पुलिस मूकदर्शक बनी रही है। सांसद ने कहा कि 2 घंटे का समय दे रही हूं एक्शन नहीं  हुआ तो मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा। बहू बेटी पर किसी भी तरीके का लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है उसी पर काम करना होगा। जल्द आरोपी के खिलाफ केस दर्ज विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static