अनुप्रिया पटेल ने संभाला वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार, बोलीं- करूंगी जनता की बेहतर सेवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 07:12 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। पटेल सुबह उद्योग भवन पहुंचीं और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वह मिर्जापुर लोक सीट से निर्वाचित हुई है। वह इससे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं।

बता दें कि पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभारी हैं। उन्होेंने कहा कि नये विभाग से उन्हें सीखने का अवसर मिलेगा और वह जनता की बेहतर सेवा कर सकेंगी। उन्होेंने कहा, ‘‘ मंत्रिपरिषद में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए और केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिभाशाली महिलाओं का होना प्रसन्नता की बात है।'' उन्होंने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे दूसरी बार ये मौका दिया। ये अच्छा विभाग है, मेरे लिए ये नया विभाग है मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static