तालिबान लड़ाकों के वीडियो देखता था आरिफ...फोन में मिले सबूत: 12 घंटे की पुलिस पूछताछ में बोला- साहब मुझसे पूरा परिवार नफरत करता था
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 11:36 PM (IST)

Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली इलाके में प्रॉपर्टी के लिए 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ ने अपनी मां और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और अपने पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने दो दिन में तकरीबन 12 घंटे आरिफ से पूछताछ की। पुलिस ने आईएसआईएस (ISIS) कनेक्शन, साहित्य और सीडी के बारे में सवाल किए। ज्यादातर सवालों के जवाब गोलमोल ही दिए। वहीं आरिफ के फोन की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में पता चला है कि वह तालिबानी लड़ाकों का वीडियो देखता था। यहीं से उसके अंदर कट्टरता आई।
साहब मुझसे पूरा परिवार नफरत करता था, बोला- आरिफ
बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरिफ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने पूछा कि तुमने प्रापर्टी के लिए मां-बहन को मार दिया। पूरे परिवार को खत्म कर देना चाहते थे? तुम इंसान हो या हैवान? आरिफ ने कहा कि साहब, मुझसे पूरा परिवार नफरत करता था। इसकी वजह मेरा बड़ा भाई आजम है। वह सबको मेरे खिलाफ भड़काता था। मुझसे मेरे मां-बाप भी ठीक से बात नहीं करते थे। उसने बताया कि परिवार वालों ने उसे अकेला छोड़ दिया था। ऐसा कमरा रहने को दिया था। जहां सांस लेना दूभर था। इसी से परेशान होकर उसने घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने तेजाब की बोतलें खरीदने पर सवाल किया। इस पर आरिफ ने कहा करेली और नुरुल्ला रोड से तेजाब की 1000 बोतलें खरीदी थी।
तालिबान लड़ाकों के वीडियो देख आई कट्टरता, फोन में मिले सुबूत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरिफ के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरिफ तालिबानी लड़ाकों के वीडियो भी देखता था। उसकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में इसके सुबूत मिले हैं। यहीं से उसके अंदर कट्टरता आई। यही नहीं उसने किसी को मारने के बाद बॉडी को कैसे गलाना है, यह भी सर्च किया है। शायद यही वजह रही कि उसने अपने घर में एक हजार एसिड की बोतलें एकत्र कर रखी थीं।
पत्नी नौशीन से भी पुलिस जल्द करेगी पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरिफ की पत्नी नौशीन को आरिफ की प्लानिंग की पहले से ही पूरी जानकारी थी। उसे सब पता था कि आरिफ घर में तेजाब की बोतलें क्यों ला रहा है। इसके बाद भी उसने आरिफ के इस खौफनाक मंसूबे के बारे में पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी। उसने अपने पति को समझाया क्यों नहीं? इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए करेली पुलिस जल्द की नौशीन से भी पूछताछ करेगी। आरिफ के बड़े भाई और भाभी ने नौशीन को भी FIR में नामजद किया है। उसकी भूमिका को भी संदिग्ध बताया है।