आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना की वर्दी में पकड़ा संदिग्ध, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:42 PM (IST)

कानपुर: कानपुर जिले में मंगलवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध के पास से आर्मी की यूनिफॉर्म, फर्जी आईडी कार्ड और गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। फिलहाल आर्मी इंटेलिजेंस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम विवेक कुमार राय है, जो बिहार के चम्पारण का रहने वाला बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्ररगंज थानाक्षेत्र के गैंजेस होटल में आर्मी की टीम ने कमरे में धावा बोलकर विवेक कुमार राय को दबोचा। आरोपी सेना की बावर्दी में था और तैयार होकर कहीं जा रहा था। उसे कैंट इलाके में पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा था। आर्मी इंटलीजेंस ने उस पर नजर रखी और होटल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तान खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। वह सेना की जानकारियां सरहद के पार भेजता है। हलांकि अभी आर्मी की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static