रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का पुराना कल्चर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 12:32 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता अपर्णा यादव ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं को लज्जित और अपमानित करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है और यही उसके संपूर्ण पतन का कारक बनेगी।
PunjabKesari
सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई करें चुनाव आयोग
बता दें कि अपर्णा यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का भी हालिया बयान इसी का नतीजा है। महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएन में है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का अपमान करने वाले दुर्योधन का भी अंत हो गया था कांग्रेस क्या चीज है। कांग्रेस का भी हश्र ऐसा ही होगा। भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि इनकी टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता इस तरह के बयान देते आए हैं।
PunjabKesari
हेमा मालिनी पर सुरजेवाला ने की अभद्र टिप्पणी 
गौरतलब है कि सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा में कहा था कि विधायक-सांसद चुने जाते हैं विकास करने के लिए। हेमा मालिनी को क्यों लाया जाए ताकने के लिए। सुरजेवाला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर भाजपा आक्रामक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static