खेत में पराली जलाना किसान को पड़ा भारी, भेजा गया जेल

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 12:46 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक किसान ने बुधवार रात धान की पराली को खेत में जला दिया, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज किसान को एसडीएम की अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के साथ प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण सूचकांक काफी ऊपर हो गया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों को पराली जलाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांंडेय ने भी सभी तहसील के कर्मचारियों को एडवाइजरी जारी कर दी है।

इसके बावजूद बुधवार देर शाम को नानपारा तहसील के रुपईडीहा इलाके के बरथनवा गांव निवासी असगर अली ने सीमांत इंटर कॉलेज के निकट स्थित खेत में पराली जला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static