अब बिना झंझट बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन, सीधे खाते में आएगी राशि, दफ्तरों के चक्कर और लंबी लाइनों से छूटा पीछा; राज्यमंत्री असीम अरूण की घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सामाजिक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को स्वतः ही वृद्धावस्था पेंशन के लाभ मिलने लगेंगे और पेंशन की राशि आधार से जुड़े उनके खाते में सीधे चली जाएगी। विश्व वृद्ध व्यक्ति दिवस पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सहूलियत के लिए कल्याणकारी योजनाएं आसान की हैं।
मंत्री ने कहा कि अब वरिष्ठ नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे या लंबे चौड़े फार्म नहीं भरने पड़ेंगे। पेंशन सीधे उनके खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों के खाते में स्वतः पेंशन जाने की सुविधा फैमिली आईडी के जरिए होगी। यह विशेष पहचान संख्या के साथ परिवारों का एक डेटाबेस है। जिसे तीन महीनों में सरकार की मंजूरी मिलने की संभावना है।