भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत योगी के मंत्री का तगड़ा एक्शन, 5 लाख का घपला करने वाले अधिकारियों को असीम अरूण ने किया सस्पेंड
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:09 PM (IST)

बाराबंकी : तहसील रामनगर में पीजी कॉलेज स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के मरम्मत कार्य में अनियमितताएं सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया। सोमवार को रामनगर में एक शोध कक्ष के उद्घाटन के बाद, समाज कल्याण राज्यमंत्री मंत्री असीम अरुण ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अधूरे काम, बिलों और वाउचरों में बड़ी विसंगतियां मिलीं जिसके बाद उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।
छात्रों से सीधे बातचीत करते हुए, मंत्री ने पंखे और स्विचबोर्ड सहित बिजली की फिटिंग का निरीक्षण किया। इसमें कई खामियां सामने आईं। रिकॉर्ड में, 71 नए स्विचबोर्ड लगाने का दावा किया गया था किंतु एक भी नया स्विचबोर्ड दिखाई नहीं दिया। ट्यूबलाइट को लेकर भी यही स्थिति थी। समाज कल्याण राज्यमंत्री मंत्री असीम अरुण ने कहा, "मरम्मत का काम पांच लाख रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन जांच में उल्लंघन दिखाई दे रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने छात्रावास के व्यापक विकास के लिए 10 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट की भी घोषणा की। निलंबन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि छात्रावास की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन भौतिक सत्यापन में महत्वपूर्ण खामियां सामने आईं।