''यूपी ''ईज ऑफ डूइंग क्राइम'' में नंबर-वन बन गया...'' अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:36 PM (IST)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र अब 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में नंबर-वन बन गया है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने क्रमवार पोस्ट में लखनऊ और सहारनपुर में चोरी और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा ''उप्र अब ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम' में हुआ नंबर एक।''
उप्र ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में हुआ न. 1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2024
आज का एपिसोड लखनऊ का ओवरसीज बैंक जहाँ लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई।
कल सहारनपुर में बैंक लुटा था। #लखनऊ_बैंक_लॉकर_चोरी pic.twitter.com/7VpSWqO5lT
इसी पोस्ट में अखिलेश यादव ने, उप्र की राजधानी के चिनहट इलाके में एक बैंक में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हुई चोरी की तस्वीर साझा करते हुए कहा ''आज का एपिसोड...लखनऊ का ओवरसीज बैंक, जहाँ लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था।'' यादव ने एक अलग पोस्ट में चोरी का सहारनपुर का वीडियो साझा किया।
उप्र ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में हुआ न. 1#सहारनपुर_बैंक_डकैती pic.twitter.com/YZzEoBB4QS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2024
बैंक में घुसे चोर, लॉकर तोड़कर चोरी किया सामान
बता दें कि लखनऊ में, इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में कुछ लॉकर टूटे हुए पाए गए और उनमें से सामान गायब था। चोरी लखनऊ के मटियारी स्थित शाखा में हुई। बैंक प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें आशंका है कि चोरों ने बैंक की खाली जमीन वाली दीवार में छेद करके इमारत के अंदर चोरी की। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इस काम में चार लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “शाखा प्रबंधक ने बताया है कि 12 लाख रुपये की नकदी पूरी तरह सुरक्षित है।”