ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे को मिली हरी झंडी, अवैध खनन मामले में बृजभूषण ...... कमेटी गठित, पढ़ें यूपी की 10 बढ़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 05:49 AM (IST)

Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई (ASI) सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर फैसला आ गया है। हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है और ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया गया है। आज या फिर कल से यह सर्वे शुरू हो सकता है। जिससे हिंदू पक्ष को एक बड़ी राहत मिली है। Brij Bhushan Singh: पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने बृजभूषण सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कुछ गांवों में अवैध खनन किए जाने का दावा करने वाली याचिका पर तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने तथा उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक समिति गठित की है। अब यह कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
1-बीजेपी MLA की थाने में आरोपियों को धमकी- 'ये सपा सरकार नहीं है, लड़की का पता बताओ नहीं तो पुश्तें याद आ जाएंगी'
कानपुर: अपने सख्त तेवरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कानपुर के बिल्हौर विधानसभा के विधायक राहुल बच्चा सोनकर फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उठाने के मामले में विधायक जी का पारा चढ़ गया। उन्होंने थाने में अंदर पकड़े गए आरोपियों पर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि ये सपा सरकार नहीं है। लड़की के बारे में जल्द से जल्द जानकारी दो, नहीं तो पुश्तें याद आ जाएंगी। ये भाजपा सरकार है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
2- ज्ञानवापी में ASI सर्वे रहेगा जारी, HC ने कहा- न्याय के लिए जरूरी
वाराणसी: इलाहाबाद उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुक्रवार को शुरू करेगी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि एएसआई शुक्रवार से ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण का काम शुरू करेगा। उसने सर्वे कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है, जो उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
3- Gyanvapi ASI Survey: कोर्ट के फैसले के बाद वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन बोेले- यहां एक हिंदू मंदिर था...
लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई (ASI) सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर फैसला आ गया है। हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है और ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया गया है। कोर्ट के इस फैसले पर वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन का बयान सामने आया है।
4-17 करोड़ के इंजेक्शन से बचेगी मासूम बच्चे की जान, माता-पिता ने CM योगी और PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की लाइलाज बीमारी ने जिले के एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया है।
5-ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले का UP BJP ने किया स्वागत, कहा- सर्वे से सच सामने आएगा
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे की अनुमति दिए जाने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्वेक्षण से सच्चाई सामने आ जायेगी और सभी को फैसले को स्वीकार करते हुए इसमें सहयोग करना चाहिए।
6-फर्रुखाबाद में बाढ़ से अब तक हुई 18 लोगों की मौत, ग्रामीण सड़कों के किनारे और कूड़ा निस्तारण केन्द्रो में रहने को मजबूर
Farrukhabad News (दिलीप कुमार): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा में फिर उफान पर होने से जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर (सेमी.) ऊपर पहुंच गया है। बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत और बढ़ गई हैं। घरों में बाढ़ का पानी भरा होने के साथ भोजन के लिए राशन कमी और बनाने के इंतजाम न होने से जीवन दुखदाई होता जा रहा है।
7- UP: 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के तहत राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराएगा डाक विभाग
लखनऊ: डाक विभाग 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के तहत राजधानी लखनऊ समेत सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उपडाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करायेगा। साथ ही हर डाकघर में स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों और आवरणों के फ्रेम से ‘सेल्फी प्वाइंट' भी बनाये जाएंगे। लखनऊ के महा डाकपाल (पोस्टमास्टर जनरल) विवेक कुमार दक्ष ने यह जानकारी दी।
8-देवरिया: फ्री मेडिकल कैंप में पहुंचे श्रीलंका के सड़क परिवहन और सूचना प्रसारण मंत्री, मुफ़्त इलाज का लोगों ने उठाया लाभ
देवरिया: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के निदेशक राजेश सिंह दयाल Rajesh Singh द्वारा पिपरा बघेल गांव में एक मेगा फ्री मेडिकल कैंप free medical camp लगाया गया। जहां हजारों की संख्या में लोग चिकित्सा परामर्श हेतु आस पास के इलाकों से उपस्थित रहे। इलाज कराने पहुंचे लोगों का मुफ्त में दवा इलाज जांचें कराई। वही लोग इस इलाज और जांच से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह का एवं इतना सुविधाजनक मेडिकल कैम्प हम लोगों ने कभी नहीं देखा। फ्री मेडिकल जांच में राजपुर, भुगतपुरा,सिरसिया पवार, भवानी छापर आदि के लोग मौके पर मौजूद रहे।
9-बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, NGT ने अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए गठित की कमेटी
Brij Bhushan Singh: पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने बृजभूषण सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कुछ गांवों में अवैध खनन किए जाने का दावा करने वाली याचिका पर तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने तथा उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक समिति गठित की है। अब यह कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
10-"राम जन्मभूमि की तरह इस विवाद का भी होगा निर्णय" - ज्ञानवापी मामले में HC के फैसले पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए एएसआई सर्वे (ASI Survey) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर भाजपा और हिन्दू संगठन फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि हमले उम्मीद है कि एएसआई सर्वे से पूरी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना बयान जारी किया है।