Jama Masjid: रंगाई-पुताई से पहले पहुंची ASI की टीम, ढांचे के ऊपरी हिस्से का बारीकी से किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:12 PM (IST)

संभल: यूपी के संभल जिले में स्थित विवादित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसको लेकर आज ASI विभाग की टीम सर्वेक्षण करने के लिए पहुंची थी। टीम ने मस्जिद की दीवारों का निरीक्षण किया, जहां मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही अधिकारियों ने ढांचे के ऊपरी हिस्से का भी बारीकी से निरीक्षण किया और सुधार कार्य के लिए आवश्यक नाप-जोख कराई। 
PunjabKesari
आपको बता दें कि ASI टीम के द्वारा जब निरीक्षण किया जा रहा था तो उस दौरान दीवारों और संरचनाओं पर ध्यान दिया गया, जिनमें समय के साथ क्षति आई है और जिनकी मरम्मत की जरूरत है।  मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने एएसआई टीम के साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया और ढांचे की देखरेख से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।
PunjabKesari
अनुमति के साथ चेतावनी भी 
गौरतलब है कि जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को मस्जिद में केवल बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति दी। इसके साथ ही कहा है कि रंगाई-पुताई की वजह से मस्जिद के ढांचों में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static