एशिया कप T20:  बरेली के शराब कारोबारी ने मचाया बवाल, मैच में पाकिस्तान की टी-शर्ट पहनकर किया पाक का समर्थन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 03:37 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला एक शराब कारोबारी दुबई में आयोजित एशिया कप T20 मैच के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करते हुए दिखा। वह पाकिस्तान की जर्सी पहनकर पाकिस्तान का झंडा हाथ में लेकर समर्थन कर रहा था। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप T20 का मैच खेला गया था। इस मैच को लेकर हर तरफ रोमांच था। देर शाम तक लोग टीवी से चिपके रहे और मैच का आनंद लेते रहे। इस मैच में जीत भारत को मिली और लोगों ने जश्न मनाया। इसी दौरान दुबई से बरेली के एक कारोबारी की ऐसी तस्वीर वायरल हो गई जिसने खलबली मचा दी। दरअसल, बरेली के शराब कारोबारी मैच के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहन और पाकिस्तान का झंडा हाथ में लेकर समर्थन किया। जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

 

PunjabKesari

 

इस मामले को लेकर डीजीपी, एडीजी, आईजी समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई है। बरेली गोरक्ष प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने डीजीपी, एडीजी और आईजी को ट्वीट करते हुए कहा है कि कोतवाली के रहने वाले संयम जायसवाल दुबई में भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की टी शर्ट पहनकर और पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए उसका समर्थन कर रहे थे। ट्वीट के साथ ही कारोबारी के पाकिस्तान को समर्थन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट होने लगे। पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

वहीं, बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस के रहने वाले संयम जायसवाल से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी तरफ से इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने बताया कि, इस मैच में पाकिस्तान की हार होने पर मैंने पाकिस्तान की जर्सी प्रैंक करने के लिए पहनी थी। उन्होंने कहा कि, वह पाकिस्तान का समर्थन नहीं कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static