"उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है…” ASP कार्यकर्ता का वीडियो वायरल, बयान पर मचा बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:32 PM (IST)

सोशल मीडिया पर आज़ाद समाज पार्टी (ASP) के एक कार्यकर्ता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्यकर्ता को यह कहते सुना जा सकता है कि  “उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है… जब हम जय भीम, जय माता दी और जय भारत माता बोल सकते हैं, तो हम ‘आई लव मोहम्मद’ भी बोल सकते हैं।” 

वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रिया तेज हो गई है। कार्यकर्ता के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक माहौल गर्म करने वाला बयान कह रहे हैं। वायरल वीडियो में कार्यकर्ता बेबाकी से अपनी बात रखते हुए धार्मिक नारों को लेकर समानता और स्वतंत्रता की बात करता नजर आ रहा है। हालांकि, इस बयान ने समर्थकों और विरोधियों दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

 

फिलहाल पार्टी की तरफ से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही इसे लेकर चर्चा लगातार बढ़ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static