Umesh Pal Murder Case: बाल संरक्षण गृह में हैं Atiq Ahmed के दोनों नाबालिग बेटे, Police ने अदालत को किया सूचित
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:22 AM (IST)

प्रयागराज: 24 फरवरी को उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या (Murder) के बाद कथित तौर पर पुलिस (Police) द्वारा उठाए गए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दोनों नाबालिग बेटे (Minor son) खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं। पुलिस विभाग (Police Department) ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत (Court) को इसकी जानकारी दी। इससे पहले, अहमद की पत्नी, बसपा नेता शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने इलाहाबाद जिला अदालत (Allahabad District Court) के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें दावा किया गया था कि उनके दो बेटों को पुलिस (Police) अपने साथ ले गई है। उसने कहा कि तब से उन पर कोई अपडेट नहीं आया है। अदालत द्वारा अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दो नाबालिग पुत्रों के संबंध में शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) द्वारा मुख्य मजिस्ट्रेट के पास दायर आवेदन में स्पष्ट स्पष्टीकरण न होने के कारण 13 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक को 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में गोली मार दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए। माफिया अतीक अहमद जो 2005 की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है, गुजरात जेल में बंद है। उस पर हाल ही में 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था। अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान नाम के दो आरोपी क्रमशः 27 फरवरी और 6 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
अतीक अहमद के आवास पर छापेमारी कर दो लग्जरी कारें की जब्त
आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के महानगर इलाके में अतीक अहमद के आवास पर छापेमारी कर यूनिवर्सल अपार्टमेंट से दो लग्जरी कारें जब्त की हैं। सूत्रों ने कहा कि छापेमारी 27 फरवरी की देर रात की गई थी, यह कार्रवाई एक गोलीबारी के बाद की गई जिसमें बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने यह छापेमारी इनपुट मिलने के बाद की कि कुछ शूटरों ने उस अपार्टमेंट में शरण ली हुई है। हालांकि, वे छापेमारी से पहले ही वहां से निकल गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ