अतीक और अशरफ के ISI कनेक्शन आए सामने, पुलिस हाथ लगे बड़े सुराग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 01:27 PM (IST)

प्रयागराज: माफिया आतीक आहमद और उसके भाई अशरफ के (Pakistani) के आतंकी संगठन आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के पुलिस को अहम सुराग मिले है। पुलिस सूत्रों की मानें तो करेली से गिरफ्तार आतंकी जीशान कमर की पासपोर्ट बनवाने में अशरफ ने मदद की थी। पासपोर्ट को बनवाने के लिए अशरफ ने अपने लेटर पैड से अधिकारी के नाम पत्र भी लिखा था। जो अब पुलिस के हाथ लग गया है। अशफर ने लिखा कि मैं जीशान को जानता हूं। जीशान प्रयागराज के करेली का रहने वाला है। जो कि मेरे यहां काफी दिनों से काम करता है। जब जीशान का पासपोर्ट जारी हो गया तो आरोपी जीशान पाकिस्तान में हथियार चलाने और प्रयागराज में रहकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग ली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक जीशान ट्रेनिंग के बाद वह कुछ साथियों के साथ लखनऊ के रास्ते हथियारों को प्रयागराज ले आया और नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में छिपा दिया था। वह आनलाइन खजूर बेचने के बहाने आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। उसके बाद जांच एजेंसियों ने 2021 में जीशान कमर की गिरफ्तारी की थी। अब पुलिस को इस बात की तलाश है कि क्या जीशान कमर के जरिये isi से अतीक और अशरफ जुड़े थे। फिलहाल पुलिस इन सवालों के जवाब भी ढूढ़ रही है।
है कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचक को दिए बयान (Statement) में पाकिस्तानी (Pakistani) खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से संबंध होने की बात कबूली थी। अतीक ने विवेचक को दिए बयान में कहा, मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे सीधे संबंध पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं जिनको लोकल कनेक्शन इकट्ठा कर लेता है और उन्हीं खेपों से जम्मू कश्मीर के दहशतगर्दों को भी हथियार मिलते हैं। फिलहाल प्रयागराज में मेडिकल जांच के दौरान अतीक और अशरफ की गोली मारकार तीन युवकों ने हत्या कर दी है। अब पुलिस इस मामले में उसके अन्य गुर्गो के इस मामले में पूछताछ कर सकती है।