सुनियोजित तरीके से अतीक और अशरफ की हुई हत्या: रामगोपाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 05:36 PM (IST)

इटावा, (अरवीन): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  हुए कहा कि यह सुनियोजित तरीके से यह हत्या की गई है। रामगोपाल ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले कहा था कि गुंडे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे इसलिए कुछ लोगों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी मुझे पता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव जीतने के लिए फर्जी एनकाउंटर  कर रही है। उन्होंने कहा कि अब सोचने वाली बात यह है की पुलिस के हाथ में अतीक और अशरफ की हथकड़ी थी और पुलिस की मौजूदगी में 3 लोग आते और दे दनादन एक के बाद एक गोलियां बरसाने लगते हैं जिससे अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो जाती है।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा पहले कभी भी नहीं होता था यह सरकार लोकतंत्र के खात्मे वाला रास्ता अपना रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पहले राजशाही के वक्त ऐसा हुआ करता था जो अब ऐसा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार आपराधिक मामले चरम पर बढ़ते जा रहे हैं और जिसका जीता जागता नजारा अब लगातार देखने को मिल रहा है। अगर जांच करने वाली एजेंसी अच्छी तरीके से जांच करेगी तो बड़े-बड़े लोग इसमें फंसेंगे। रामगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था मिट्टी में मिला देंगे इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ नहीं होगा।  फिलहाल हत्या कांड पर अधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

रामगोपाल यादव ने होली पर कहा था अतीक के एक बेटे का होगा एनकाउंटर
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने होली के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश अतीक अहमद के एक बेटे की एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर  दी जाएगाी।  उन्होंने आज फिर कहा कि ऐसा हो भी गया इस पर कोई आश्चर्य की बात नहीं है अतीक के बाकी बेटे भी इसी तरीके से मारे जाएंगे क्योंकि यह सरकार एनकाउंटर के नाम पर फर्जी एनकाउंटर किए जा रही है। योगी सरकार चुनाव जीतने के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ भी करवा सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static