अतीक-अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पहली ही गोली लगने से हो गई थी मौत
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 12:01 PM (IST)

प्रयागराज: बीती 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) की तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या (Murder) कर दी थी। इस दिल दहला देने वाली वारदात को रात 10 बजकर 35 मिनट पर उस समय अंजाम दिया गया, जब अतीक (Atiq) और अशरफ (Ashraf) अस्पताल के बाहर मीडिया (Media) से बात कर रहे थे। अब इस मामले में अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करने वाले डॉक्टरों (Doctors) ने कई अहम खुलासे किए हैं।
अतीक-अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, पहली ही गोली से हो गई थी मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बड़ा खुलासा किया है। डॉक्टरों के मुताबिक, तीन शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद को कुल 13 गोलियां मारी थीं। जिसमें से पहली ही गोली दोनों के सिर और माथे में लगी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पहली ही गोली लगने से मौत हो गई थी। बता दें कि इस हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम शूटरों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं, घटना के समय मौजूद अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पोस्टमार्टम करने वाले 4 डॉक्टरों के बयान दर्ज किए गए हैं।
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

हापुड़ में बड़ा हादसा: दीवार तोड़कर ढाबे में घुसा बेकाबू कैंटर; खाना खा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश