जेल में बंद है अतीक-अशरफ हत्याकांड का आरोपी, फिर आखिर कौन चला रहा शूटर लवलेश तिवारी का फेसबुक अकाउंट?

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 11:07 AM (IST)

प्रतापगढ़: गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmad) की हत्या के आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) प्रतापगढ़ जेल में बंद होने के बावजूद भी सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय है। कहा जाता है कि बांदा पुलिस (Banda Police) ने पिछले दो हफ्तों में तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Account) पर पोस्ट की गई सामग्री का गंभीरता से संज्ञान लिया है। पुलिस (Police) के अनुसार, ये पोस्ट समाज में भड़काऊ और घृणास्पद हैं। "महाराज लवलेश तिवारी चूचू" नाम के खातों में से एक को लॉक (Lock) कर दिया गया है ताकि यहां मौजूद रील या तस्वीरें कोई और न देख सके।

PunjabKesari

पुलिस तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाले व्यक्ति की कर रही तलाश
जानकारी के मुताबिक, एसपी बांदा अभिनंदन ने कहा कि पुलिस तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है। यह गंभीर मामला है। लवलेश तिवारी उन तीन हत्यारों में से एक है, जिन्होंने 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस हिरासत में  माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का सफाया किया था।

PunjabKesari

19 अप्रैल को साझा किए गए एक पोस्ट में पूछा गया कि क्या लोग तिवारी का समर्थन करते हैं?
आपको बता दें कि 19 अप्रैल को साझा किए गए एक पोस्ट में पूछा गया कि क्या लोग तिवारी का समर्थन करते हैं? इस पोस्ट को 42 लाइक्स और 6 कमेंट्स के साथ 326 वोट मिले। एक अन्य अकाउंट में, तिवारी की अपने माता-पिता के साथ एक तस्वीर 24 अप्रैल को शेयर की गई थी। इसी तरह की एक तस्वीर 19 अप्रैल को एक अन्य प्रोफ़ाइल में पोस्ट की गई थी जो लॉक है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्य लोगों के पास तिवारी के खातों तक पहुंच है और उनकी तरफ से कई तस्वीरें, रील और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। लवलेश तिवारी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है और वहीं पर उसका परिवार भी रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static