UP में नाेटबंदी जैसे हालातः 90 फीसदी ATM खाली, बिना पैसों के मायूस लौट रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 05:28 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ में एटीएम में कैश की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के करीब 90 फीसदी एटीएम खाली पड़े हैं। बैंक अधिकारी भी कैश न होने की वजह नहीं बता पा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को कई एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
PunjabKesari
एटीएम के पास मौजूद पैसा निकालने आए संजय के मुताबिक इलाके में स्थित एसबीआई, यूनियन, एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट समेत तमाम एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है। सुबह से सैकड़ों लोग बिना पैसों के लौट रहे हैं।
PunjabKesari
बैंक के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि 3 दिन से एटीएम में पैसा नहीं है, जिसकी वजह से कई लोग बिना पैसों के जा रहे हैं। वहीं पीड़ित महिला पायल ने बताया कि एटीएम में पैसे नहीं है। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि पूरे भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी करके कालेधन को बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन वह कोशिश आज विफल हो गई है। आम जनता अपना जो जमा पैसा है वही नहीं निकाल पा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static