बलिया में ‘मेरी माटी मेरा देश'' कलश यात्रा पर हमला, खंड विकास अधिकारी समेत 4 लोग घायल; एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 05:18 PM (IST)

Ballia News: यूपी में बलिया जिले के बांसडीह इलाके में ‘मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में कलश यात्रा के दौरान एक खंड विकास अधिकारी पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में अधिकारी और 3 अन्य कर्मचारी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी क्षेत्र पंचायत के खंड विकास अधिकारी संजय कुमार की शिकायत पर रमेश तिवारी तथा मनोज तिवारी नामक व्यक्तियों के विरुद्ध सोमवार की रात मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने शिकायत में उल्लेख किया है कि वह सोमवार को अपने साथी कर्मियों के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा लेकर क्षेत्र के बइसरी गांव गए थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। इस घटना में खंड विकास अधिकारी तथा तीन अन्य कर्मी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें....
गोरखपुर में बोले CM योगी, कहा- इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन की घोषणा जल्द की जाएगी


उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले के एक आरोपी मनोज तिवारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। देश भर में नौ अगस्त से ‘मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात' कार्यक्रम के दौरान की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने सितंबर के शुरू में गोरखपुर में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र करके पहले लखनऊ और फिर दिल्ली भेजे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static