कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, महंत राजू दास बोले- खालिस्तानी गतिविधियों का शिकार हो रही हिन्दू जनता

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 06:25 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिके द्विवेदी): अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करे नहीं तो दिक्कत हो सकती है। उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि कनाडा सरकार पर दबाव बनाये जिससे आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई करे। राजू दास ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री भारत पर कई तरह के आरोप लगाते है लेकिन अपने देश मे आतंकी घटनाओं पर नही बोलते है। खालिस्तानी समर्थक हिन्दू मंदिर मठ और हिन्दू जनता को अपना शिकार बना रहे हैं इसे भारत सरकार किसी तरह से बदार्शत नहीं करेगा।

PunjabKesari

विहिप ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा
वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कनाडा में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमले की निंदा की है और कहा कि इस बारे में भारतीय दूतावास की ओर से सूचना दिये जाने के बावजूद वहां की सरकार ने सुरक्षा के इंतेजाम नहीं किये, जिसके कारण यह घटना घटित हुयी। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को कनाडा में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वहां भारतीय दूतावास द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसके बार में दूतावास ने तीन दिन पहले कनाडा सरकार को सूचना दी थी और उचित सुरक्षा का आग्रह भी किया था, लेकिन वहां की सरकार ने भारतीय दूतावास की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी 31 अक्टूबर को दीवाली के अवसर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अपने वक्तव्य में कहा था कि ‘इंडो-कैनेडियन कनाडा के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते है' उन्होंने कहा कि ‘हम हिन्दू कनाडाई लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व से अपने धर्म का पालन कर सकें। 'उनकी यह घोषणा खोखली साबित हुई।

ट्रूडो ने समुदाय की सुरक्षा का दिया भरोसा
कनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में लोग एक दूसरे पर घूंसे बरसाते और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं और यह घटना हिंदू सभा मंदिर के आसपास के मैदान में होती प्रतीत हो रही है।

ट्रूडो ने समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए ‘‘त्वरित कार्रवाई करने पर'' स्थानीय प्राधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर सोमवार को लिखा, ‘‘ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करने पर पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।'' इस बीच, ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी सोमवार को एक कड़ा बयान जारी कर हिंदू सभा मंदिर पर ‘‘भारत विरोधी'' तत्वों द्वारा हाल में किए गए हमले की निंदा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static