Road accident in Jhansi: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:31 PM (IST)

झांसी: जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक झांसी से सटे मध्य प्रदेश के टोरिया गांव के निवासी अभिषेक, अमित एवं अनिकेत शुक्रवार रात मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम चौका में एक बारात में शामिल होने आये हुए थे। पुलिस ने बताया कि सुबह वे बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी घाटकोटरा गांव के पास सामने से आ रहे फलों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार जोरदार टक्कर की वजह से अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अभिषेक नामक युवक ने अस्पताल से जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उनके एक साथी अमित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका मेडिकल कालेज मे इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार तीनों युवकों की आयु 20 से 25 वर्ष के बताई गई है। मऊरानीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीएस सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static