सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम पर हमला: कब्जेदार के बच्चों ने झोपड़ी में लगाई आग, गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:43 PM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): जिले के दरियाबाद ब्लॉक में उस वक्त हंगामा मच गया, जब राजस्व विभाग की टीम सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए गांव जहमतिया पुर मजरा गाजीपुर पहुंची। टीम के साथ रामसनेहीघाट पुलिस भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने न सिर्फ टीम से बदसलूकी की बल्कि विरोध में आगजनी की घटना को भी अंजाम दे डाला। कब्जेदार विनोद कुमार के बेटे और बेटी ने टीम की मौजूदगी में झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जहमतिया पुर मजरा गाजीपुर गांव के विनोद कुमार, पंकज और दिलीप ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां छप्पर बना रखा था। विनोद ने एक झोपड़ी बनाई थी जिसमें जानवरों का चारा और गोबर के कंडे रखे थे। जैसे ही राजस्व टीम और पुलिस वहां पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की इस दौरान बताया जा रहा है कि विनोद के बेटे शिवा और बेटी गीता ने झोपड़ी में आग लगा दी।
PunjabKesari
घटना के बाद दोनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। झोपड़ी में रखा चारा और गोबर के कंडे जल गए। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के चौकी हथौन्धा चौकी प्रभारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static