बाराबंकी- कब्रिस्तान में लगी भीषण आग, रेंदुआ पल्हरी में 20 फीट ऊंची लपटें, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:09 AM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत रेंदुआ पल्हरी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई। रविवार शाम करीब 7:30 बजे यहां स्थित कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई।

कब्रिस्तान में लगे बांस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब 20 फीट तक पहुंच गईं। ये लपटें पास में लगे बिजली के खंभों से भी ऊपर जा रही थीं।

आग की भयावह स्थिति को देखकर स्थानीय लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत बाराबंकी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग को काबू में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static