तीन तलाक के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को जेठ के कमरे में किया बंद, हलाला के नाम पर दुष्कर्म की कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:22 PM (IST)

बरेली( नवाबगंज) : दहेज में साइकिल की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को ससुरालियों ने प्रताड़ित करने के साथ ही पति ने तीन तलाक दे दिया। तलाक के बाद पीड़िता पर जेठ से ही हलाला की कोशिश की गई। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुर, जेठों व पति के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

हलाला कराने के लिए विवाहिता को जेठ के कमरे में किया बंद
पीड़िता की निकाह गांव के ही युवक से एक वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है इस दौरान उसने अपने दामाद को व्यापार करने के लिए नकद रुपये भी दिए, लेकिन दामाद एक साइकिल की मांग और कर रहा था। साइकिल न दे पाने पर ससुराल वाले विवाहिता को आए दिन प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि तीन दिन पूर्व ससुरालियों ने जेठ से हलाला कराने के लिए विवाहिता को जेठ के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद जेठ ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की। विवाहिता के चीखने पर पड़ोसियों की खबर पर मायके वालों ने जैसे तैसे कुण्डा खुलवाकर उसे जेठ के कब्जे से मुक्त कराया।

PunjabKesari

दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़ित से निकाह कर किया प्रताड़ित, रिपोर्ट
देवरनियाः सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ निकाह कर उसे घर लाकर यातनाएं देने और ससुर और नंदोई द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को उसके पहले पति ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद तलाक दे दिया था। कोतवाली देवरनियां की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है, कि कुछ समय पूर्व उसके कस्बे के रहने वाले एक युवक समेत तीन लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया था । इसके बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया, मुकदमा दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी ने उससे निकाह कर लिया और उसे घर लाकर प्रताड़ित करने लगा। उसके साथ उसके पिता और बहनोई ने भी दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static