BJP विधायक का Audio viral, वन दारोगा को धमकाते हुए बोले- टांगे तोड़ देंगे

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 05:21 PM (IST)

कानपुरः कानपुर के बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वन दारोगा को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।

बता दें कि, बिठूर में वन विभाग की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से अमरूद का बाग लगाया हुआ है। पिछले दिनों वन दारोगा डीके वाजपेयी गांव में गए और वहां ग्रामीणों को अमरूद न तोड़ने के लिए कहा। बात न मानने पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। शुक्रवार को इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण विधायक अभिजीत सांगा के आवास पहुंचे। शिकायत सुनने के बाद विधायक ने वन दारोगा से फोन पर बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने वन दारोगा को टांग तोड़ने की धमकी दी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया। वहीं विधायक ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि फोन पर अभद्रता करने का आरोप निराधार है। आरोप लगाने वाले वन दरोगा खुद महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static