औरैया: बीच चौराहे पर सुसाइड का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से युवक की बची जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 03:30 PM (IST)

औरैया, (शिवम पाल): उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गेंदा लाल दीक्षित जेसीज चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा में पाइप से राणा निवासी मोहल्ला विधि चंद फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों युवक को मौके पर देख लिया लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  रस्सी काटकर राणा को नीचे उतारा। आनन- फानन में युवक को एंबुलेंस की मदद से 50 सैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है। अभी दो दिन पहले मोहल्ले में आपस में लड़ाई को लेकर 151 में पुलिस ने चालान किया था। आरोपी युवक घर से लापता था परिजन उसे ढूंढ़ रहे थे। पुलिस ने परिवार वालो को जानकारी दी फिर परिजनों को फंदे से लटके से होने की जानकारी हुई।

वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि एक युवक  जेसीज चौराहे पर लाल कपड़े से आत्महत्या का प्रयास किया गया। जिसका नाम राणा कुरैशी लगभग उम्र 25 वर्ष है। सुसाइड करने की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी थी। मौके पर पुलिस ने समय पर पहुंची आरोपी युवक को सुसाइड करने से बचा लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है कि आखिर सुसाइड क्यों कर रहा है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static