Sambhal violence : इससे राज्य में शांति सौहार्द बिगड़ा, संभल हिंसा पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का रिएक्शन!

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 05:15 PM (IST)

लखनऊ : फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। संभल में हुई हिंसक घटना पर सपा सांसद ने कहा कि संभल हिंसा के कारण प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बिगड़ा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राहत दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को तीन दिन में मामले को सूचीबद्घ करने का निर्देश दिया है। वहीं, ट्रायल कोर्ट को अन्य कोई भी कार्रवाई करने की मनाही है। 

लोग महंगाई-बेरोजगारी से परेशान हैं - अवधेश प्रसाद 
अवधेश प्रसाद ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि युवा और किसान महंगाई-बेरोजगारी से परेशान हैं। हम सभी लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसे मामले संसद में उठाना चाहते थे लेकिन सरकार संसद नहीं चलने दे रही है ताकि सरकार की कमियां सामने न आ जाएं। उन्होंने आगे कहा कि युवा और किसान देश की रीढ़ होते हैं। युवा बेरोजगारी से परेशान है। महंगाई से जनता परेशान है। पीएम मोदी ने सरकार बनने पर महंगाई कम करने का वादा किया था पर जनता को कोई राहत नहीं मिली है।

संभल हिंसा एक से सोची-समझी साजिश है - शिवपाल
संभल हिंसा को लेकर राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव ने भी शनिवार को करारा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि संभल हिंसा को लेकर पार्टी प्रतिनिधिमंडल संभल जाने वाला था लेकिन प्रशासन ने उसे जाने से रोक दिया। शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा संभल हिंसा का सच छिपाना चाहती है। यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत भड़काई गई हिंसा का मामला है। भारतीय जनता पार्टी ने घटना को जानबूझकर भड़काया। उन्होंने कहा कि संभल में जानबूझकर दंगे कराए गए। इसे रोकने की कोई रणनीति उनके पास नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static