शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरीः अब सरकारी बसों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके राज्य के शिक्षकों को सरकार स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ देने जा रही है।

PunjabKesari

शिक्षा निदेशक ने मांगी शिक्षकों की डिटेल
परिवहन विभाग की ओर से की गई इस पहल पर शिक्षा निदेशक, बेसिक एवं माध्यमिक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डीआईएसओ को पत्र लिखकर ऐसे सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की डिटेल एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन विभाग को सूची उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी शिक्षक को स्मार्ट कार्ड के लिए स्वयं अप्लाई करना होगा। कूपन आधारित निःशुल्क यात्रा सुविधा के लिए 4000 किमी प्रतिवर्ष की सीमा निर्धारित की गई है।परिवहन निगम द्वारा अपनी नई बस टिकटिंग योजना के अन्तर्गत लागू की जा रही ईटीआईएम (स्मार्ट कार्ड) के माध्यम से टिकट जारी करने की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

शिक्षकों को स्मार्टकार्ड उपलब्ध कराएगा परिवहन निगम
पात्र शिक्षकों को निगम द्वारा विशेष स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इन स्मार्ट कार्ड को से‍ टिकटिंग मशीन पर टैप करने पर शून्य मूल्य का टिकट जारी होगा, जिसमें बस नंबर, कहां से कहां तक की यात्रा है, का विवरण अंकित होगा। स्मार्ट कार्ड का मूल्य लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा। कार्ड की आयु पांच साल है। खोने या जमा र होने की स्थिति में नया कार्ड लाभार्थी को धनराशि का भुगतान करते हुए प्राप्त करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static