अयोध्याः राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:47 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले बड़ी खबर सामने आई है। भूमिपूजन की तैयारियों के बीच कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए हैं। दरअसल, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शिष्य हैं। इतना ही नहीं राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुजारी प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों को क्‍वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static