अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामला: आरोपी मोईद खान का होगा DNA टेस्ट, जेल में बंद सपा नेता का पुलिस लेगी सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 09:00 AM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने 12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में डीएनए परीक्षण के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता और उसके कर्मचारी ने लड़की के साथ बलात्कार किया था जिससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग को बेहतर देखभाल के लिए बीते सोमवार से लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से जुड़े क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी, पीड़िता और भ्रूण का किया जाएगा DNA परीक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बीते बुधवार को कहा कि आरोपियों के खिलाफ मजबूत मामला बनाने के लिए आरोपी, पीड़िता और भ्रूण का डीएनए परीक्षण किया जाएगा। कुमार ने कहा कि डीएनए परीक्षण के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बीच, पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने गर्भपात के लिए सहमति दे दी है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि लड़की की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी कर रही है।

मोईद और राजू खान ने 2 महीने पहले नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म
अयोध्या बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि हमें पीड़िता के परिवार से गर्भपात के लिए सहमति मिल गई है और पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी की दुकान चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static