अयोध्या के संतों ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार का यहां से गहरा नाता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:56 AM (IST)

अयोध्या: प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञानदास एवं लाल पत्थर मंदिर के महंत नागा रामलखन दास ने कहा है कि नेहरू-गांधी परिवार का अयोध्या से बहुत गहरा और निजी संबंध रहा है। महंत रामलखन दास ने बातचीत करते हुए कहा कि 27 मार्च को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अयोध्या आएंगी। इससे पहले 1911-12 में महात्मा गांधी, 1962 में जवाहरलाल नेहरू, 1977 और 1980 में इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय, 1984 के बाद राजीव गांधी और 2016 में राहुल गांधी अयोध्या आए थे और हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेका था।

उन्होंने बताया कि वाड्रा सुबह अयोध्या आएंगी और हनुमानगढ़ी मंदिर में नागा रामलखन दास और मंदिर के पुजारी जयमंगल दास के द्वारा पूजा कराने के बाद मंदिर की परिक्रमा करेंगी। उन्होंने बताया कि उसके बाद कांग्रेस महासचिव बिड़ला मंदिर से रोड शो करेंगी और अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगी। वहीं, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञानदास ने कहा है कि वह प्रियंका से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में वाड्रा का संत और धर्मचार्यों से दशरथ महल मंदिर में मिलने का कार्यक्रम था लेकिन व्यस्तता के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static