UP में नि:शुल्क बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख रूपए तक का फ्री होगा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 03:32 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा के तहत चिन्हित लाभार्थियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे। इसके लिए पहले 30 रूपये का फीस लगता था, लेकिन अब इसे नि:शुल्क कर दिया गया है। इस कार्ड से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपए का इलाज नि:शुल्क करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि गांव के लाभार्थी परिवारो में आयुष्मान कार्ड कैम्प स्थल की जानकारी पर्ची के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे परिवार के मुखिया का नाम कैंप स्थल एंव कैंप की तिथि अंकित होगी दीवाल लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 14 विकास खंड क्षेत्रों में प्रति-दिन चार से 5 ग्राम पंचायतों मे कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, कोटेदार, लेखपाल को निर्देश प्रदान किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static