शामली का मिस्त्री या आतंकी मास्टरमाइंड? गुजरात ATS की गिरफ्त में आया आजाद सैफी, UP कनेक्शन से मचा हड़कंप!
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:57 PM (IST)
Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना कस्बे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां का रहने वाला युवक आजाद सैफी गुजरात ATS (Anti-Terrorism Squad) के हत्थे चढ़ गया है। एजेंसी ने उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और हथियारों की बरामदगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आजाद के साथ 2 और संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में इस समय दहशत और चर्चा का माहौल है।
मदरसे में पढ़ाई, फिर मिस्त्री का काम — जानिए कौन है आजाद सैफी
आजाद सैफी, झिंझाना कस्बे के मोहल्ला शैखामैदान सलारा का रहने वाला है। उसके भाई शहजाद ने बताया कि आजाद ने कुरान हाफिज किया था और फिर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दाऊद मदरसा से 'मौलवियत' की पढ़ाई कर रहा था। परिवार के मुताबिक, पिता सुलेमान और बड़ा भाई शहजाद हरियाणा के सोनीपत में राज मिस्त्री का काम करते हैं। आजाद भी मिस्त्री का काम जानता था और तीन महीने पहले जब वह घर आया था, तो अपने प्लॉट की घेराबंदी करवा रहा था।
7 नवंबर को घर से निकला, और फिर नहीं लौटा
भाई शहजाद ने बताया कि आजाद आखिरी बार 7 नवंबर को घर से निकला था। उसने परिवार से कहा था कि वह बुढ़ाना अपनी ससुराल जा रहा है, जहां से अपनी बेटी सुहाना को लेकर आएगा। इससे पहले वह 7 अगस्त को जमात के लिए कोलकाता गया था। लेकिन इस बार घर से निकलने के बाद उसका कोई संपर्क नहीं हुआ।
गुजरात में हथियारों के साथ गिरफ्तारी
परिवार को गुजरात पुलिस से फोन पर सूचना मिली कि आजाद को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से झिंझाना और आसपास के इलाकों में हलचल मच गई। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गए हैं। आजाद के रिश्तों, संपर्कों और उसके हालिया सफर के बारे में जांच की जा रही है।
परिवार में सदमे का माहौल, जांच जारी
आजाद के घर में 4 भाई और 2 बहनें हैं। गिरफ्तारी की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले में भी चर्चा का विषय यही है कि क्या शांत स्वभाव का आजाद वाकई आतंकी गतिविधियों में शामिल था? वहीं पुलिस का कहना है कि गुजरात ATS की जानकारी पर स्थानीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी लिंक सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

