आजम खान की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में दिक्कत...अगले 48 घंटे काफी अहम

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 04:10 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की तबीयत खराब हो गई है। क्योंकि आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में गंभीर तकलीफ बताई जा रही हैं। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जब आजम खान सीतापुर जेल में थे तब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे जिससे की उनके फेफड़ों पर ज्यादा असर हुआ था। हालांकि, आगामी 48 घंटे आजम खान के लिए काफी अहम बताया जा रहा क्योंकि वह ICU में भर्ती हैं।  

मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मेदांता अस्पताल के एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, दिग्गज नेता को बुधवार रात भर्ती कराया गयाा।

आजम खान के फेफड़ों में है संक्रमण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी परीक्षण गुरुवार को किए गए और 74 वर्षीय आजम खान फेफड़ों में संक्रमण के बाद आईसीयू में हैं। एक टीम उनकी देखभाल कर रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण में है।डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम खान का इलाज कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static