आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती — कोर्ट में पेशी और सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द; बढ़ी सियासी हलचल

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 08:46 AM (IST)

Rampur News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत एक बार फिर अचानक बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।

घर पर डॉक्टर आए, फिर अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल अचानक आजम खान को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। तब उनके घर पर फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने चेकअप के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

कोर्ट में पेश नहीं हो सके, वकील ने दी तबीयत खराब होने की जानकारी
आजम खान को हाल ही में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह पेश नहीं हो सके। उनकी ओर से वकील ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे बीमार हैं, इसलिए पेश नहीं हो पा रहे। कोर्ट ने इस आधार पर सुनवाई की तारीख टाल दी।

किन मामलों में होनी थी सुनवाई?
फर्जी पैन कार्ड मामला
इस केस में भाजपा नेता और रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि आजम खान और उनके सहयोगियों ने उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड बनवाए और उनका गलत इस्तेमाल किया।

विवादित भाषण का मामला (सिविल लाइंस कोतवाली)
आजम खान पर एक विवादित बयान देने का भी मामला दर्ज है। इस मामले में भी सुनवाई टल गई है और अब अगली तारीख 3 नवंबर तय की गई है।

कस्टोडियन की जमीन कब्जाने का केस
इसमें भी आजम खान की पेशी होनी थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले की भी नई तारीख तय की गई है।

'सर सैय्यद डे' कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे
रामपुर में आयोजित 'सर सैय्यद डे' कार्यक्रम में आजम खान को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे इसमें शामिल नहीं हो सके। उनकी जगह अब मंडलायुक्त अंजनय कुमार सिंह को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया।

हाल ही में जेल से छूटे हैं आजम खान
गौरतलब है कि 23 सितंबर को आजम खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद वे कोर्ट के मामलों में नियमित पेश हो रहे थे, लेकिन अब स्वास्थ्य खराब होने से उनकी पेशी प्रभावित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static