आजम खान की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, हमसफर रिजॉर्ट से सरकारी जमीन मुक्त कराने का जारी हुआ निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 07:03 PM (IST)

रामपुरः फर्जीवाड़ा के आरोप में सीतापुर जेल में बंद उत्तर प्रदेश रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आजम खान की पत्नी तंजीन व बेटे के हमसफर रिजॉर्ट से सरकारी जमीन को मुक्त कराए जाने का आदेश जारी हुआ है। साथ ही आजम खान पर पांच लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

बता दें कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर बीजेपी नेता की ओर से तहसीलदार सदर में मामले का केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद रामपुर की अदालत ने जमीन को मुक्त कराने जाने का आदेश जारी किया। एक दिन आजम खान ने जिला कारागार के फांसीघर की जमीन को कब्जाने के मामले में आत्मसमर्पण कर दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static