आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सपा प्रवक्ताओं पर साधा निशाना, कहा- बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 01:49 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच काफी समय से गुप्त रूप में चल रही नोक झोंक अब जगजाहिर हो गई है। क्योंकि अब सपा के प्रवक्ता एक दूसरे पर ही तंज कसते देखे जा रहे हैं। हाल ही में एक नेता द्वारा आजम खान पर दिए गए बयान से भड़के आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने  ट्वीट कर कहा कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।

बता दें कि सपा प्रवक्ता के आजम खां को लेकर दिए गए बयान पर उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खफा हो गए। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता साहब ने दिया है। ये वही लोग हैं जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के जिम्मेदार हैं। मेरी ऐसे लोगों से गुजारिश है कि वो अपने स्तर तक की बात करें, आजम खान साहब तक न जाएं, वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।

दरअसल अब्दुल्ला आजम ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन, माना जा रहा है उनकी नाराजगी उदयवीर सिंह के बयान को लेकर ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static