हमसफर रिजॉर्ट मामला: बिजली विभाग ने आजम की पत्नी पर ठोका करीब 30 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 10:47 AM (IST)

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है। अब उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा पर बिजली चोरी के मामले में 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

बिजली विभाग ने तंजीन फातिमा पर 26,32,268 रुपये राजस्व निर्धारण और लगभग 3 लाख 40 हजार का समन शुल्क का जुर्माना ठोका है। इससे पहले जांच टीम ने फातिमा पर बिजली चोरी का मुकदमा शहर कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था। वहीं विभाग की ओर से रिजॉर्ट का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया है।

बता दें कि, हमसफर रिजॉर्ट में बिजली का कनेक्शन फातिमा के नाम पर है। रिजॉर्ट में 33.87 किलोवाट से अधिक बिजली चोरी पाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static