Azamgarh News: अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंदा, तीन की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 07:40 PM (IST)

आजमगढ़: जिले के बरदह क्षेत्र के कस्बा चौक पर एक अनियंत्रित कार ने दुकान में टक्कर मार दी और पांच लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव के अंकित राय की कार शनिवार की रात जौनपुर की तरफ से आ रही थी तथा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकानों में टक्कर मारते हुए चौक पर पलट गई। 

उन्होंने बताया कि इस अनियंत्रित कार की चपेट में आकर धमेंद्र सरोज, मनीष सरोज (26) और डब्बू (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरविंद, प्रियांशु और मनीष गौतम घायल हो गए। मनीष गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया । सूत्रों ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं। कार में भी चार से पांच लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। 

ये भी पढ़ें:- बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मायावती बोलीं; 'लोकसभा चुनाव के लिए करें दोगुनी मेहनत'
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने गरीबों, पिछड़ों और वंचित समाज को ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा' की शोषणकारी व्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में दोगुनी मेहनत कर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का आह्वान किया है। मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी की अखिल भारतीय बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static