राम मंदिर मसले पर बाबा रामदेव का बयान, कहा- इस साल मिलेगा शुभ समाचार

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 03:53 PM (IST)

लखनऊ: आयोध्या में विवादित भूमि का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेताओं से लेकर संत तक सभी इस मसले पर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट के फैसले में देरी हुई तो संसद में जरूर राम मंदिर निर्माण के लिए बिल आएगा।

उन्होंने कहा कि अगर राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका मंदिर बनेगा। संतों और राम भक्तों ने संकल्प किया है, अब राम मंदिर में और देर नहीं। मुझे लगता है इसी साल शुभ समाचार देश को मिलेगा।

इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन भगवान राम की भव्य प्रतिमा बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static