सफारी पार्क में बब्बर शेर मनन की मौत, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 12:50 PM (IST)

इटावा: सफारी पार्क में कैंसर संक्रमित बब्बर शेर मनन की मौत हो गई है। मौत की दुखद खबर से सफारी प्रशासन में शोक दौड़ पड़ी है।  बता दें कि 7 जून को मनन को कैंसर संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। उन्होंने बताया कि स्किन कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शेर को एंटी पाइरेटिक दवाओं के साथ फ्लूड थेरेपी दी जा रही थी। सफारी पार्क के उपनिदेशक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम 4 बजकर 45 मिनट के आसपास कैंसर संक्रमित मनन शेर की मौत हो गई है। सफारी प्रबंधन मनन शेर की मौत से बेहद दुखी है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और राज्य की योगी सरकार से अनुरोध भी किया था, लेकिन इलाज शुरू हो उससे पहले मनन की मौत हो गई। शेर को 11 अप्रैल 2014 को गुजरात से इटावा लाया गया था। 2018 में मनन के शरीर पर एक गांठ देखी गई थी। इसे लेकर उसकी गांठ की जांच जनवरी 2018 में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में कराई गई थी। सिंह ने बताया कि उसके बाद से कोविड का प्रकोप हो जाने के कारण आपरेशन नहीं हो सका। अब इस गांठ वाले भाग में कुछ बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मनन को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी होने लगी हैं। जांच में पता चला कि शेर को कैंसर हो गया। उसे उसके इलाज के लिए दवाइयां दी जा रही थी लेकर उसे बचाया नहीं जा सका।  जिससे उसके मौत हो गई। शेर की मौत से सफारी प्रबंधन दुखी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static