‘बेबीरानी हैं भाभी, राज बब्बर समधी…’, उपभोक्ता ने बिजली मांगी तो नेताओं से रिश्ते गिनाने लगा अधिकारी; ऊर्जा मंत्री ने किया सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 04:01 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की लगातार चेतावनियों और सख्त रुख के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अधिकारियों से जब उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो उल्टे बड़े बड़े राजनैतिक व्यक्तियों से संबंध बता कर धौंस जमाते हैं। इसी क्रम में बस्ती के अधीक्षण अभियंता ने राज बब्बर को समधी, सांसद रामजी लाल को हनोई, बेबी रानी मौर्य को भाभी बताया तो वहीं सांसद एसपी सिंह बघेल को परम मित्र बताया।
राज बब्बर समधी, सांसद एसपी सिंह परम मित्र...
ताजा मामला बस्ती जिले का है, जहां बिजली ना आने की शिकायत पर समस्या का निस्तारण करने की बजाय अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह खुद को बड़े नेताओं से जोड़ कर शिकायतकर्ता रिटायर्ड एडीएम भरत पांडेय पर धौंस जमाते हुए कहा कि 1912 पर काल करें, उनके साथ अभद्रता से बात की। धौंस जमाते हुए कहा कि हमारे बहनोई रामजी लाल सुमन सांसद थे, राज बब्बर को बताया समधी, सांसद एसपी सिंह को बताया परम मित्र और बेबी रानी मौर्य हमारी भाभी है।
रिटायर्ड PCS अधिकारी 8 घंटे से बिजली कटौती से परेशान थे
मामला बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़घाट मुहल्ले का है, जहां एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी लगभग 8 घंटे से बिजली कटौती से परेशान थे। उन्होंने जनता को राहत देने के लिए तैनात किए गए अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को फोन किया, ताकि उन्हें बिजली आने का संभावित समय पता चल सके। लेकिन, अधिकारी बिजली संकट दूर करने या समय बताने के बजाय, उपभोक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।
अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह निलंबित
यह ऑडियो क्लिप जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुंचा, तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लिया। मंत्री एके शर्मा ने खुद इस ऑडियो को पोस्ट करते हुए ऐसे बेलगाम अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उपभोक्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को निलंबित कर दिया है।