कमबख्त इश्कः युवती के साथ पकड़े गए प्रेमी की पिटाई, फिर शादी कराई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:28 AM (IST)

बरेली: जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। सिरौली क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद पूरे गांव में उसे घुमाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई।

PunjabKesari

प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़कर की पिटाई, फिर गांव में घुमाया
बता दें कि युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। रविवार सुबह प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक को पीटते हुए गांव में घुमाया गया। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari

पुलिस हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षो में हुआ समझौता, फिर कराई शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने प्रेमी युगल को उनके हवाले कर दिया। चौकी में दोनों पक्षों में कई घंटे तक पंचायत होती रही और बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों में समझौता हो गया। प्रेमी युगल के बालिग होने से उनकी सहमति से दोनों की एक मंदिर में शादी करा दी गई। देर शाम प्रेमिका दुल्हन बनकर प्रेमी के घर चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static