कक्षा एक की छात्रा से बैडटच; मुंह दबाकर उठा ले गया चौकीदार का बेटा, फिर कपड़े फाड़े और जमकर पीटा
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:38 AM (IST)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से एक मासूम संग हैवानियत का मामला सामने आया है। दरअसल, एक कन्या इंटर कॉलेज में चौकीदार के बेटे ने कक्षा की छात्रा के साथ गलत हरकत कर दी। उसने बच्ची का मुंह दबाया और कमरे में ले गया। इसके बाद वो उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मासूम को पीटना शुरू कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र के गढ़िया एलमपुर के बाबू सिंह इंटर कॉलेज का है। यहां पर लोधा क्षेत्र की आठ वर्षीय बच्ची पढ़ती है। बताया जा रहा है कि बच्ची हर रोज की तरह 12 सितंबर को कॉलेज गई थी। यहां कॉलेज परिसर में ही परिवार संग रहने वाले चौकीदार के 19 वर्षीय बेटे ने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की। उसे पहले मुंह दबाकर एक कमरे में ले गया। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसे धमकी देकर भगा दिया कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा।
डरी सहमी घर पहुंची बच्ची
बच्ची डरी सहमी जब अपने घर पहुंची तो परिजनों ने कारण पूछा। उसने परिवार वालों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए 13 सितंबर सुबह कॉलेज पहुंच गए। वहां प्रधानाचार्य से शिकायत करते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने यह कहते हुए रिवाल्वर से धमकाया कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा। इस पर परिवार वाले बिफर गए। इसी बीच बच्ची के इशारे पर आरोपी को खींचकर परिजन बाहर ले आए। यहां उसे जमकर पीटा उसके बाद मोहल्ले में घुमाते हुए जमकर बेइज्जत किया। इस बात की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।