BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- निर्दलीय चुनाव लड़ोगे तो चलवा देंगे बुलडोजर...

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 01:46 PM (IST)

बाराबंकी: यूपी के हैदरगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश रावत का विवादित बयान सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी विधायक टिकट मांगने आए प्रत्याशियों को बगावत करने पर बुलडोजर कार्रवाई की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के साथ विधायक दिनेश रावत और पार्टी जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक रावत ने सभी संभावित उम्मीदवारों को संकल्प दिलाया कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी, उसी का सब लोग समर्थन करेंगे।

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर आपको टिकट नहीं मिला और निर्दलीय चुनाव लड़ना है तो आप भाजपा से टिकट न मांगिए। हम आपको रोकने नहीं जाएंगे। अगर आप पार्टी से टिकट मांगते हैं और नहीं मिलता है और बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करके लड़ते हैं तो हमारा बुलडोजर जाएगा और चलेगा। या तो टिकट नहीं मांगों और कह दो कि आपको भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान कई लोग वीडियो भी बना रहे थे। जिनमें से किसी ने ये वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने जब विधायक दिनेश रावत से सवार किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कोई बयान जानबूझकर हमने नहीं दिया है। पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक हो रही थी और उन्हें ये संकल्प दिलवाया जा रहा था कि जिसे भी पार्टी टिकट दे उसी का सबको समर्थन करना है। कोई भी पार्टी का विरोध कर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा। हो सकता है, उसी दौरान मुंह से कुछ निकल गया हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static