Badaun Accident: तेज रफ्तार कार और ट्रॉली में हुई जोरदार टक्कर, दादी-नाती समेत परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 10:41 AM (IST)

Badaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, शवों को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari

बता दें कि बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार रात को गांव दहेमी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन निवासी शिक्षक पीतांबर के फुफेरे भाई की शादी संभल जिले के चंदौसी में थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीतांबर के परिजनों के साथ चचेरे-तहेरे भाई भी अपने बच्चों समेत गए थे। शनिवार को रात करीब दस बजे पीतांबर और उसके परिवार के लोग अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे।

PunjabKesari

इसी दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास तपसी आश्रम के सामने रोड किनारे खड़ी ट्रॉली से कार टकरा गई। हादसे में पीतांबर का पुत्र अरनव, अरनव की दादी सूरजवती, टीटू का पुत्र हर्ष, जितेंद्र की पत्नी शशि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, पुत्री शिवान्या, टीटू की पुत्री अनवी, भाई जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बॉडी काटकर कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के कुछ लोग परिवारजनों को ढांढस बंधा रहे थे तो कुछ लोग जिला अस्पताल में पहुंचे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static