संजीव शर्मा के बाद नप सकते हैं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, बदायूं BSA ने कार्रवाई के लिए संभल के BSA को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:12 AM (IST)

बदायूं: सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा ने बीएसए से अभद्रता की थी। इसके बाद बीएसए ने मंगलवार को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की तैनाती वाले विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां छात्र संख्या कम मिली। तीन दिन से मध्याह्न भोजन न बनने की जानकारी हुई थी। इसके अलावा विद्यालय में कई कमियां मिली। जिसको लेकर बीएसए स्वाती भारती ने जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा के खिलाफ उनके तैनाती वाले जिले के बीएसए को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

PunjabKesari

बिना अनुमति के शिक्षक संघ ने कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
बीएसए स्वाती भारती के अनुसार बिना अनुमति के शिक्षक संघ ने 4 सितंबर को कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्हें मंच पर बुलाकर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने अपमानित किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं से तालियां बजवाई थीं। शिक्षक संघ के अनुसार ही चलने की बात कही थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने महानिदेशक शिक्षा से शिकायत की है। जिलाध्यक्ष को अब निलंबित करके दिखाओ।

PunjabKesari

प्रदेश अध्यक्ष ने अभद्रता के साथ BSAको दी ये धमकी
बीएसए स्वाती भारती के अनुसार अभद्रता कर धमकी देते हुये कहा गया कि, "बहुत गलत हरकत थी आपकी, इनकी ये औकात है कि ये जिलाध्यक्ष को सस्पेंड करेंगी, क्या आप जिलाध्यक्ष को गाजर मूली समझती हैं, आपको हमारे अनुसार चलना पड़ेगा, आपकी कार्यप्रणाली अच्छी नहीं है, अभी आपको पता नहीं है कार्यप्रणाली, आप महिला होने का लाभ ले रही हैं और संगठन पर हर मर्ज की दवा है। हम तुम्हारे बाप के नौकर नहीं हैं जो हम डी०जी० साहब से कहलवायेंगे, यहाँ से हट जायेंगी तो किसी डायट में पढ़ाने भेज दी जायेंगी। साथ ही इसी दौरान शिक्षकों को मंच से उकसाकर तालियाँ बजवाते हुये नारेबाजी कराई गई तथा भरी सभा में अपमान कर विभाग की छवि धूमिल कराई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static