बदायूंः बारिश से जर्जर शौचालय की गिरी दीवार, मलबे में दबकर हुई युवक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:14 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली इलाके में अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर शौचालय की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मकान गिरने से वह मलबे के नीचे दब गया था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।
मलबे के नीचे दबने से हुई मौत
बता दें कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला तारु का निवासी वीरेंद्र (22) सोमवार शाम शौच के लिए घर से निकला था। वह दरवाजे से चंद कदम दूर स्थित शौचालय तक ही पहुंचा था कि इसी दौरान भारी बारिश के चलते शौचालय की दीवार अचानक ढह गई और वीरेंद्र मलबे में दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए मलबे को हटाया और अत्यंत घायल अवस्था में वीरेंद्र को बाहर निकाला। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 96,913 अभ्यर्थी सफल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका