बदायूंः बारिश से जर्जर शौचालय की गिरी दीवार, मलबे में दबकर हुई युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:14 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्‍सी कोतवाली इलाके में अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर शौचालय की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मकान गिरने से वह मलबे के नीचे दब गया था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

मलबे के नीचे दबने से हुई मौत
बता दें कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला तारु का निवासी वीरेंद्र (22) सोमवार शाम शौच के लिए घर से निकला था। वह दरवाजे से चंद कदम दूर स्थित शौचालय तक ही पहुंचा था कि इसी दौरान भारी बारिश के चलते शौचालय की दीवार अचानक ढह गई और वीरेंद्र मलबे में दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए मलबे को हटाया और अत्यंत घायल अवस्था में वीरेंद्र को बाहर निकाला। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

Recommended News

static